Breaking News

विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही बारह बजे तक स्थगित

नयी दिल्ली,लोकसभा में मंगलवार को कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के हिंडनबर्ग के मुद्दे पर चर्चा की माँग को लेकर हंगामे की वजह से लोकसभा की कार्यवाही बारह बजे तक स्थगित कर दी गयी।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन समवेत होते ही प्रश्नकाल के लिए एक सदस्य का नाम पुकारा, तभी कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी और तेलुगू देशम पार्टी के नामा नागेश्वर राव अपने स्थान पर खड़े होकर कहने लगे कि उन्होंने नोटिस दिया है, जिस पर चर्चा होनी चाहिए। इस पर अध्यक्ष ने कहा कि प्रश्नकाल बहुत महत्वपूर्ण होता है इसलिए इसे चलने देना चाहिए।

अध्यक्ष ने सदस्यों से कहा कि प्रश्नकाल चलाकर अच्छी परंपरा क़ायम करने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि राज्यों के पीठासीन अधिकारियों की बैठक में भी इस बात पर सहमति बनी है कि प्रश्नकाल चलना चाहिए।

श्री बिरला के आग्रह के बाद भी सदस्य खड़े रहें, तब उन्होंने सख़्त लहजे में कहा कि आप प्रश्नकाल नहीं चलाना चाहते हैं इसलिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर देता हूँ। उसके बाद उन्होंने सदन की कार्यवाही बारह बजे तक स्थगित कर दी।