रियोनेग्रो (कोलंबिया), कोलंबिया विमान हादसे में जीवित बचे केपोकोएंसी क्लब के खिलाड़ी हेलियो जैम्पियर नेटो को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वह अपने देश ब्राजील पहुंच गए हैं। नेटो ने कोलंबिया के प्रति अपना आभार जताया। उल्लेखनीय है कि बोलीविया से कोलंबिया जा रहा विमान मेडेलिन के पास पहाड़ियों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में 77 में से 71 यात्रियों की मौत हो गई, जिसमें केपोकोएंसी क्लब के खिलाड़ी, कोच और स्टाफ सदस्य भी शामिल थे। इस हादसे में जीवित बचे छह यात्रियों में तीन खिलाड़ी शामिल हैं।
एक विशेष एयर चिकित्सा परिवहन विमान के जरिए नेटो अपनी पत्नी सिमोन, एक चिकित्सक, एक नर्स और दो चालकों के साथ ब्राजील के लिए रवाना हुए। उनके साथ आपातकाल के लिए एक मेडिकल टीम भी साथ थी। मेडिकल टीम के प्रमुख फ्रांसिस्को सोउटो ने कहा, वह होश में थे और थोड़ा डरे हुए भी थे। कोलंबिया से रवाना होने से पहले नेटो ने जोस मारिया कोडरेवा हवाईअड्डे के जरिए एक वीडियो संदेश भेजा। इस संदेश में उन्होंने सभी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, मैं सभी को उनकी ओर से दी गई मदद के लिए धन्यवाद कहना चाहता हूं और उनके द्वारा किए गए शानदार काम के लिए बधाई भी देना चाहता हूं।