विराट कोहली और सिद्धार्थ मल्होत्रा को मिली ये नई जिम्मेदारी
December 13, 2016
मुंबई, यागिंस्तान में इन दिनों अपनी अपनी फिल्ड में विराट कोहली और सिद्धार्थ मल्होत्रा छाये हुए हैं। लेकिन फिल्म और क्रिकेट के मैदान से हट कर अब इन दिनों को एक अलग तरह का काम करते हुए भी देखा जाएगा क्योंकि विराट और सिद्धार्थ को स्किल इंडिया का ब्रांड एम्बेसेडर बनाया गया है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लॉन्च किए गए स्किल इंडिया इनिशिएटिव के तहत 40 करोड़ लोगों को साल 2022 तक स्किलफुल बनाना लक्ष्य रखा गया है जिसके तहत इस काम को जोड़ने के लिए यंग इंडिया पर जोर है और इसी कारण विराट और सिद्धार्थ को ये नई जिम्मेदारी दी गई है। ये दोनों अब स्किल इंडिया के गुडविल एम्बेसेडर होंगे।
स्टेट स्किल डवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरिशप मंत्रायल में राज्य मंत्री राजीव प्रताप रूड़ी के मुताबिक दोनों गुडविल एम्बेसेडर के जरिये देश के यूथ को इस बात के लिए मोटिवेट किया जाएगा कि वे सिद्धार्थ और विराट जैसी लाइफ जिये और जिस भी मुकाम पर पहुंचे उसे टैलेंट और स्किल्स के जरिए हासिल करें। ये दोनों यंगिस्तान के स्टार्स अब किसी के लिए परिचय का मोहताज नहीं हैं। विराट कोहली हर रोज क्रिकेट के मैदान में नए नए रिकॉर्ड बना रहे हैं तो फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में आने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा को नई पीढ़ी में सबसे टैलेंटेड माना जाता है। वो इन दिनों फिल्म रीलोडेड की शूटिंग कर रहे है।