नई दिल्ली, वनडे और टी20 मैचों के लिए टीम इंडिया के नए कप्तान विराट कोहली की ताजपोशी हो गई है। उन्हें पूर्व कप्तान एमएस धोनी के कप्तानी से इस्तीफे के बाद यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। धोनी और कोहली की मैदान पर जोड़ी तो देखते ही बनती थी, लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों के बीच कैसा रिश्ता था, यह बात शायद कम ही लोग जानते होंगे। अब विराट कोहली ने इस बारे में अपने विचार लोगों के सामने रखे हैं। विराट कोहली ने बीसीसीआई टीवी से हुई बातचीत में धोनी की जमकर तारीफ की है। फिलहाल बीसीसीआई ने सिर्फ 30 सेकंड का वीडियो ट्वीट किया है। पूरी बातचीत जल्द ही रिलीज की जाएगी। विराट ने कहा है कि धोनी का नाम लेते ही सबसे जेहन में सबसे पहला शब्द आता है- कप्तान।
विराट ने इस दौरान कहा, धोनी की उपलब्धियों को छू पाना आसान नहीं होगा। आप धोनी के बारे में सोचिए और सबसे पहला शब्द जो दिमाग में आता है वह है कप्तान। आप धोनी को किसी और तरह से रिलेट नहीं कर सकते। मेरे लिए वह हमेशा ही कप्तान रहेंगे। मैंने अपना करियर उनके अंडर ही शुरू किया था। उन्होंने कप्तानी मुझे सौंपी है, मेरे लिए वह हमेशा ही मेरे कप्तान रहेंगे। विराट ने आगे कहा है, वह हमेशा मेरे लिए ऐसे इंसान रहेंगे, जिसने मुझे गाइड किया। शुरुआती दौर में उन्होंने मुझे मौके दिए। उन्होंने मुझे स्पेस और समय दिया कि मैं एक क्रिकेटर के तौर पर ग्रो कर सकूं। उन्होंने कई मौकों पर मुझे टीम से ड्रॉप होने से बचाया है।