विश्व में 28 दिनों में कोरोना के 8.37 करोड़ से अधिक नये मामले

वाशिंगटन, दुनिया भर में बीते 28 दिन में कोरोना वायरस महामारी के आठ करोड़ 37 लाख 37 हजार 256 नये मामले सामने आये और इसी दौरान कुल दो लाख 70 हजार 948 मौतें हुई हैं। इसी के साथ कुल मामलों और मौतों की संख्या इस वक्त क्रमश: 41,02,45,726 और 58,10,851 है।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के कोरोना वायरस रिसोर्स सेंटर की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, अब तक विश्व भर में कुल 10,19,07,80,601 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।

उल्लेखनीय है कि दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के शीर्ष दस देशों में अमेरिका पहले स्थान पर है, जहां इस महामारी के कुल मामलों की संख्या 7,77,07,694 और अब तक कुल 9,19,255 लोगों की मौत हो चुकी है।

दूसरे स्थान पर भारत है, जहां कुल संक्रमितों की संख्या 4,26,31,421 हो गई है। देश में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 5,37,045 रह गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 684 और मरीजों की मौत हुई, जिसके बाद अब तक जान गंवाने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 5,08,665 हो गया।

इसके बाद ब्राजील का स्थान आता है जहां अब तक 2,74,34,286 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि देश में मृतकों का आंकड़ा 6,38,346 हो गया है।

फ्रांस में संक्रमितों की कुल संख्या 2,17,65,182 हो गयी है जबकि मृतकों की संख्या 1,35,695 हो गयी है। चौंकाने वाली बात यह है कि फ्रांस में पिछले 28 दिनों के दौरान अमेरिका के बाद सबसे अधिक 77,59,797 नये मामले सामने आये हैं जबकि 7,836 और मरीजों की मौत हो गयी।

गत 28 दिनों की अवधि में अमेरिका में सबसे अधिक 7,77,07,694 नये मामले सामने आये जबकि सबसे अधिक 9,19,255 की मौत हुई। इस अवधि में फ्रांस के बाद भारत तीसरे नंबर पर रहा जहां 54,64,380 नये मामले दर्ज किये गये जबकि 21,915 और मरीजों ने दम तोड़ दिया।
ब्रिटेन में अभी तक 1,83,92,137 लोग इस महामारी से प्रभावित हो चुके हैं, जबकि 1,60,076 लोगों की इस जानलेवा वायरस से मौत हो चुकी है।

रूस में कोरोना के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,37,28,138 हो गई है और इस महामारी से अब तक 3,32,727 लोगों की मौत हो गयी है।
तुर्की में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,28,34,534 हो गई है। देश में कोरोना संक्रमण से अब तक 90,266 लोग जान गंवा चुके हैं।
जर्मनी में वैश्विक महामारी से अभी तक 1,23,91,463 लोग प्रभावित हुए हैं। देश में मृतकों का आंकड़ा 1,19,939 तक पहुंच गया है।

इसके बाद इटली का स्थान है, जहां संक्रमितों की कुल संख्या 1,20,53,330 है, जबकि देश में मृतकों का आंकड़ा 1,50,824 हो गया है।
स्पेन दसवें स्थान पर है जहां कोरोना से अब तक 1,06,04,196 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 95,995 लोगों की मौत हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button