विश्व रिकार्ड बनाने की ओर अग्रसर नृत्यांगना सोनी चौरसिया का आधा सफर पूरा


मंडलायुक्त नितिन रमेश गोकर्ण और काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद के अध्यक्ष डा़ॅ अशोक समेत कई विशिष्टजनों ने फोन कर सोनी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और शुभकामनाएं दी हैं। सोनी के सामने त्रिचूर (केरल) के मोहिनीअट्टम की नृत्यांगना हेमलता कमंडलु का 123 घंटा 20 मिनट का रिकार्ड है। सोनी ने इस रिकार्ड को तोड़ने का पहला प्रयास वर्ष 2015 में 14 नवंबर को आर्य महिला पीजी कॉलेज के सभागार में किया था। 87 घंटे 18 मिनट लगातार नृत्य करने के बाद वह अस्वस्थ हो गई थीं और उनका अभियान थम गया था।