कानपुर, कोरी समाज का स्वाभिमान सम्मेलन नानाराव पार्क मे धूमधाम से मनाया गया। 186 वें वीरांगना झलकारी बाई महोत्सव एंव 21वॉ कोरी समाज स्वाभिमान सम्मेलन का आयोजन वीरांगना झलकारी बाई विकास समिति, कानपुर के तत्वाधान में किया गया। कार्यक्रम का उद्धाटन विधायक सलिल विश्नोई ने किया।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री प्रकाश जायसवाल को मांग पत्र सौंपा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक गयादीन अनुरागी ने कोरी समाज से एकजुट होने का आह्वाहन किया।
वीरांगना झलकारी बाई के व्यक्तित्व एंव कृतित्व पर प्रकाश डालते हुये उन्होने कहा कि 1857 के स्वतन्त्रता संग्राम की प्रथम दीप शिखा वीरांगना झलकारी बाई अंग्रेजो से लड़ कर वीरगति को प्राप्त हुई अगर इसी तरह देश के अन्य पुरुष व महिलाओं ने युद्व किया होते तो देश काफी पहले आजाद हो गया होता। उन्होने कहा कि आज जरूरत है कि पूरा कोरी समाज एक हो। सबको एकजुट रहने की जरुरत है।
कोरी समाज स्वाभिमान सम्मेलन के अध्यक्ष राजेश कुमार कोरी ने वीरांगना झलकारी बाई स्मृतिचिन्ह व शॉल भेटकर अतिथियों को सम्मानित किया और कहा समाज विभिन्न उपजातियों मे बटां हुआ है। उन्हे सगंठित होकर पूरे देश मे एकता का परिचय देने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि उ0प्र0 मे कोरी समाज कि आबादी एक करोड़ के आस-पास है लेकिन राजनैतिक पार्टियां कोरी समाज को अनदेखा कर रहीं हैं। संस्था के संरक्षक गौरी शंकर कोरी ने कहा कि वीरांगना झलकारी बाई का इतिहास एन.सी.आर.टी. के पाठय पुस्तकों मे शामिल किया जाये। उन्होने केन्द्र व राज्य सरकार से कोरी समाज के पैतृक व्यवसाय बुनकरी को सरकारी स्तर पर बढ़ावा देने की भी मांग की है।
इस अवसर पर, प्रतिभाशाली छात्र-छात्राअों को स्मृतिचिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों मे, कोरी अनुज सिंह, कोरी कुन्दन सिंह, कोरी रीशू देवी, कोरी प्रीति, श्रुति वर्मा, दीपाली वर्मा शामिल हैं। इस अवसर पर, न्यूज 85 डाट इन, वेब न्यूज चैनल की उप संपादक व पत्रकार नीति वर्मा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। साथ ही विवाह योग्य युवक युवती परिचय कार्यक्रम एंव सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अंतर्गत तीन जोड़ों का विवाह कराया गया। साथ ही, उन्हे जेवर, बर्तन और घरेलू सामान भी उपहार स्वरूप दिये गये।
मंच का सचांलन सचिव राम सहाय पुष्कर ने और कार्यक्रम की अध्यक्षता इंजी0 मोहन लाल सिगांरया ने की। इस अवसर पर, महापौर झांसी इन्द्रजीत कोरी विधायक घाटमपुर, शिव बरन कोटार्य जी अध्यक्ष नगर पंचायत अोरन बॉदा, श्रीमती पुष्पा अनुरागी अध्यक्ष नगर पालिका महोबा, श्रीमती राजबेटी शंखवार अध्यक्ष नगर पंचायत कमालगजं फर्रुखाबाद, उमेश चन्द्र जी अनुसचिव उ0 प्र0 शासन लखनऊ, श्री आर0 के0 सोनवानी अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग बहराइच आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजन मे, मुख्य रुप से महासचिव धर्मेद्र कुमार वर्मा कोषाध्यक्ष विदया सागर शैलेन्द्र भारती मंजील कमल इन्जीनियर डी.के. माहौर लखनऊ डी.पी. वर्मा पारस नाथ राम प्रसाद प्रेम चन्द्र विनय प्रकाश धमेन्द्र कुमार रत्न आदि का योगदान रहा।