मुंबई, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने भारतीय थलसेना में खामियां निकालने और कश्मीरी पत्थरबाजों के प्रति हमदर्दी जताने को लेकर माकपा के पूर्व महासचिव प्रकाश करात को आड़े हाथ लिया है।
एनडीटीवी के संस्थापक प्रणव रॉय के घर, सीबीआई की छापेमारी, कहा-झूठे केस में फंसाया जा रहा
देखिये, संसद मे सांसदों की उपस्थिति, कौन नम्बर वन और कौन फिसड्डी
उन्होंने स्तंभकार पार्थ चटर्जी की ओर से हाल में लिखे गए उस आलेख पर भी आपत्ति जताई जिसमें थलसेना प्रमुख विपिन रावत की कथित तुलना जालियांवाला बाग नरसंहार को अंजाम देने के लिए कुख्यात जनरल डायर से की थी। नायडू ने करात के बयान के जवाब में यहां कहा, इन लोगों को एक पत्थरबाज से हमदर्दी है।
महामुक़ाबले में, टीम इंडिया के हाथों पाकिस्तान की हार, के सबसे बड़े कारण
मुलायम सिंह ने अखिलेश यादव से रिश्तों को लेकर, खोला राज…
उन्हें ऐसे लोगों से हमदर्दी नहीं है जो अपने परिवार को छोड़कर देश के लिए लड़ रहे हैं। करात ने रविवार को कहा था, दुर्भाग्यवश, थलसेना प्रमुख मोदी सरकार के नजरिए को दर्शा रहे हैं जो बल प्रयोग करके कश्मीर के लोगों को दबाना चाहती है। नायडू ने कहा कि करात आतंकवादियों को पाकिस्तान से मिलने वाली मदद की अनदेखी कर रहे हैं।
मिर्जापुर में पूर्व प्रधानमंत्री की मूर्ति तोड़ी, कांग्रेस ने दी आंदोलन की चेतावनी