Breaking News

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम घोषित, जानें किन खिलाड़ियों को मिली जगह

नयी दिल्ली,  अनुभवी बल्लेबाज़ मिताली राज और हरमनप्रीत कौर नवंबर में होने वाले वेस्टइंडीज़ दौरे में भारत की क्रमश: वनडे और ट्वंटी 20 टीमों की कप्तानी संभालेंगी।

भारत को इस दौरे में एंटीगा में तीन वनडे खेलने हैं और उसके बाद पांच टी-20 मैच सेंट लूसिया और गयाना में खेलने हैं। दौरे का पहला मैच एक नवंबर को और आखिरी मैच 20 नवंबर को होगा।

वनडे एक, तीन और छह नवम्बर को खेले जाएंगे जबकि टी-20 मैच नौ, 10, 14, 17 और 20 नवम्बर को खेले जाएंगे।