कोलकाता, वेस्टइंडीज़ के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने अपने 100वें टी20 मैच में शुक्रवार को टॉस जीता और पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया।
विंडीज टीम में जैसन होल्डर एलेन की जगह लेंगे। भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसका मतलब यह है कि दीपक चाहर पूरी तरह से फ़िट हैं। दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
भारत : 1 रोहित शर्मा (कप्तान), 2 इशान किशन, 3 विराट कोहली, 4 ऋषभ पंत (विकेटकीपर), 5 सूर्यकुमार यादव, 6 वेंकटेश अय्यर, 7 हर्षल पटेल, 8 दीपक चाहर, 9 रवि बिश्नोई, 10 भुवनेश्वर कुमार, 11 युज़वेंद्र चहल
वेस्टइंडीज़ : 1 काइल मेयर्स, 2 ब्रैंडन किंग, 3 निकोलस पूरन (विकेटकीपर), 4 रॉस्टन चेज़, 5 कीरोन पोलार्ड (कप्तान), 6 रोवमन पॉवेल, 7 जैसन होल्डर, 8 ओडीन स्मिथ, 9 रोमारियो शेफ़र्ड, 10 अकील हुसैन, 11 शेल्डन कॉट्रेल