नई दिल्ली, विदेशों से मजबूती के संकेत मिलने से सटोरियों की खरीदारी बढने पर स्थानीय वायदा बाजार में आज सोना 139 रुपये बढ़कर 27,306 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। सोने का फरवरी डिलिवरी भाव 139 रुपये यानी 0.51 प्रतिशत बढ़कर 27,309 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। इसमें 314 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
इसी प्रकार अप्रैल माह में डिलिवरी के लिए सोने का वायदा भाव 119 रुपये यानी 0.44 प्रतिशत बढ़कर 27,213 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। इसमें दो लॉट के सौदे हुए। विश्लेषकों के अनुसार सटोरियों की खरीदारी का जोर रहा। वैश्विक बाजारों की मजबूती के चलते यहां भी सटोरियों ने खरीदारी बढ़ाई है जिससे वायदा भाव मजबूती में रहे। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में कल सोना 0.28 प्रतिशत ऊंचा रहकर 1,141.509 डॉलर प्रति औंस बोला गया।