वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं? जानने के लिए डायल करें ये नंबर…..
March 11, 2019
नई दिल्ली,चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. चुनाव आयोग अब मतदाताओं को जागरूक करने के साथ ही उन्हें अन्य सुविधाएं भी देने जा रहा है. इनमें एक है वोटर लिस्ट की जानकारी. इसके लिए संचार मंत्रालय ने एसएमएस आधारित सेवाओं के लिए केंद्रीय चुनाव आयोग को 1950 नंबर जारी किया है. इस नंबर पर एसएमएस भेजकर मतदाता वोटर लिस्ट में अपना नाम, मतदान केंद्र और बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) से संपर्क का ब्यौरा हासिल कर सकेंगे.
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने घोषणा की कि आम चुनाव 2019 सात चरणों में होंगे और पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल को होगी. वहीं 7 चरणों के चुनाव के बाद वोटों की गिनती 23 मई को की जाएगी. चुनाव आयोग ने मतदाताओं को वोटर लिस्ट में अपना नाम पता करने के लिए नया वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 जारी किया. इस नंबर पर एक SMS करके यह जानकारी मिल जाएगी कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं.
इस नंबर पर EPIC नंबर डालने पर नाम, पता और बूथ आदि सारी जानकारी मिल जाएगी. इस नंबर पर कॉल कर कोई भी व्यक्ति किसी तरह की सूचना, प्रतिक्रिया, सुझाव व शिकायत दे सकते हैं. इस पर कॉल करने से पहले अपने जिले का कोड लगाना होगा.यह कॉल सेंटर सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक काम करेगा. सभी टेलिकॉम कंपनियों के नंबर पर टॉल फ्री नंबर 1950 पर कॉल लग सके, इसके लिए तमाम ऑपरेटरों को निर्देश दिए गए हैं. इस नंबर पर आई शिकायतों को एनजीएस पोर्टल पर दर्ज करने के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी.