झांसी, उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित सूरज प्रसाद राजकीय बालिका इन्टर कॉलेज में व्यक्तित्व के समग्र विकास और चरित्र निर्माण विषय पर आज एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
मानव विकास संस्थान एवं शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में डॉ एम एस निगम व प्रधानाचार्या कीर्ति शर्मा की अध्यक्षता , डॉ बनदेव कुमारी सिंह ‘ बिन्दु ’ कानपुर प्रान्त के मुख्य आतिथ्य , संस्थान राष्ट्रीय कन्वीनर अशोक अग्रवाल काका के सानिध्य , डॉ कुसुम गुप्ता के विशिष्ट आतिथ्य व भेल यूनियन के अध्यक्ष उमेश प्रजापति की उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ जिसमें सर्वप्रथम मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण एवम पुष्पार्चन कर अतिथियों द्वारा उनके समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया गया। रचना नामदेव के वन्देमातरम् प्रस्तुतीकरण व बालिकाओं के स्वागत गीत के पश्चात अतिथियों को माल्यार्पण कर व उनका बैज अलंकरण कर स्वागत किया गया।
अध्यक्ष डॉ एम एस निगम ने कार्यशाला के मुख्य उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कार्यशाला की संक्षिप्त रूपरेखा बतायी । विशिष्ट अतिथि डॉ कुसुम गुप्ता ने अपने दैनिक जीवन में व्यक्तित्व के विकास की जीवन के प्रत्येक आवर्त पर आवश्यकता पर बल दिया एवम चरित्र निर्माण को सर्वोपरि रख जीवन यापन करने की अपील की।
कार्यशाला की मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता डॉ बनदेव कुमारी सिंह बिन्दु जी ने बड़े ही सहज वर्णन करते हुए मानव शरीर के निर्माण में सहायक पंच तत्वों मिट्टी , पानी, हवा आकाश ,व ऊर्जा को बालिकाओं के ही मुखार बिंदु से कहला लिया। उन्होंने बताया मानव शरीर के समग्र विकास हेतु अति आवश्यक पन्च कोश अन्नमय कोश , प्राणमय कोश मनोमय कोश , विज्ञानमय कोश आनन्दमय कोश को विस्तार से परिभाषित करते हुए सरलता से जीवन में आत्मसात करने के महत्व को भी समझाया।
राष्ट्रीय कन्वीनर अशोक अग्रवाल काका ने व्यक्तित्व विकास व चरित्र निर्माण कार्यशालाओं का आयोजन शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास दिल्ली की सहयोग से अधिकतर विद्यालयों , महाविद्यालयों के साथ साथ विश्व विद्यालयों में कराने की महती आवश्यकता बताते हुए छात्राओं को मुख्य वक्ता के साथ तारतम्य मिलाते हुए गहराई तक उतर कर प्रेरित होने के लिए आशा व्यक्त की , जिसके फलस्वरूप अधिकाधिक लाभ सभी को प्राप्त हो सके ।
महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार रखते हुए विद्यालय की बालिकाओं ने भी कार्यक्रम में अपनी भागीदारी की।विजयी प्रतियोगियों प्रथम उन्नति , द्वितीय लवली पांचाल व तृतीय महक को मुख्य अतिथि के कर कमलों से पुरुस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्या निधि चौहान , बीकेडी प्रो ज्योति वर्मा , आशुतोष मोदी , अपर्णा सिंह , विद्यालय शिक्षिकायें उषा प्रियम्बदा , अनीता कटियार, नीतू सिंह , राखी कुमारी , नीलम सिंह , कल्पना चौहान , संगीता सावरेकर , मंजूषा सचान आदि ने सक्रिय सहभागिता की।
कार्यशाला का संचालन लेकचरर आशमा खान ने व सभी के प्रति आभार विद्यालय प्रधानाचार्या कीर्ति शर्मा ने व्यक्त किया।