शतरंज, रेक्जाविक ओपन के दूसरे दिन हारिका का मिला जुला प्रदर्शन

रेक्जाविक (आइसलैंड),  भारतीय ग्रैंड मास्टर हारिका द्रोणावल्ली का रेक्जाविक ओपन शतरंज टूर्नामेंट में दूसरा दिन  मिला जुला साबित हुआ। हरिका ने दूसरे दिन एक मैच ड्रॉ खेला तो दूसरे में उन्हें जीत हासिल हुई। विश्व की 11वीं वरीयता प्राप्त हरिका ने पहले दिन गुरुवार को आसान जीत हासिल की थी, लेकिन दूसरे दिन वह इस लय को बरकरार नहीं रख पाईं।

उन्होंने दूसरे दिन कनाडा के जॉन डोकजस के साथ ड्रॉ खेला। अगले मैच में उन्होंने इंग्लैंड के मास्टर एलन जे वाल्टन को मात दी। काले मोहरों से खेल रहीं हरिका ने 27 चालों में वाल्टन को हरा दिया। हरिका अगले दौर में इंग्लैंड के ही मार्टिन पी. बुरोस से भिड़ेंगी जिन्होंने स्वीडन के ग्रैंड मास्टर इरिक ब्लोमक्विस्ट को मात देकर बड़ा उलटफेर किया। मार्टिन हालांकि हारिका से कम वरीयता प्राप्त खिलाड़ी हैं। भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाड़ी की चुनौती से अच्छी तरह से वाकिफ हैं।

Related Articles

Back to top button