मुंबई , अभिनेता रणबीर कपूर ‘ यश राज फिल्मस ’ के बैनर तले बनने वाली एक्शन पर आधारित ‘ शमशेरा ’ फिल्म में नजर आएंगे। 35 वर्षीय अभिनेता नौ साल के अंतराल के बाद इस निर्माण कंपनी के साथ काम कर रहे हैं। वाईआरएफ के साथ उनकी अंतिम फिल्म ‘ रॉकेट सिंह सेल्समैन ऑफ द ईयर ’ थी।
इस फिल्म का निर्देशन करण मल्होत्रा करेंगे जिन्होंने वाईआरएफ के साथ तीन फिल्म निर्देशित करने का करार किया है। उन्होंने इससे पहले वाईआरएफ की ‘ अग्निपथ ’ और ‘ ब्रदर्स ’ फिल्म का निर्देशन किया है। फिल्म के निर्माताओं ने रणबीर को बिल्कुल एक नये अंदाज में पेश करने की योजना बनायी है।
इस फिल्म का निर्माण इस साल के अंत में शुरू होगा और अगले साल के मध्य में इसकी शूटिंग पूरी हो जाएगी। रणबीर की अगली आने वाली फिल्म ‘ संजू ’ है जिसमें वह संजय दत्त की भूमिका में नजर आएंगे। वह इस समय अयान मुखर्जी की ‘ ब्रह्मास्त्र ’ फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में वह एक सुपरहीरो की भूमिका में नजर आएंगे।