शरद यादव ने सुषमा स्वराज से कहा-आप हरिया की तरह काम कर रहीं हैं, लेकिन….

नई दिल्ली, संसद मे विदेश नीति पर चुटकी लेते  हुये जदयू नेता शरद यादव ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से कहा कि आप हरिया की तरह काम कर रहीं है, लेकिन कक्का कोई और है..

 समाजवादी पार्टी, अगस्त क्रांति दिवस को , देश बचाओ-देश बनाओ के रूप में मनायेगी

टीम इंडिया के चेतेश्वर पुजारा को, एक ही दिन में तीन खुशखबरी

जदयू नेता शरद यादव ने कहा कि जब तक देश के अंदर जनता आर्थिक और सामाजिक तौर पर मजबूत नहीं होगी तब तक मजबूत विदेश नीति की कल्पना करना भी बेमानी है. यादव ने कहा कि देश में बढ़ रही बेरोजगारी, भुखमरी और निरक्षरता दुश्मन देशों से ज्यादा खतरनाक है. उन्होंने कहा कि देश के भीतर किसान आत्महत्या कर रहे हैं और अल्पसंख्यक लोग भयभीत हैं. ऐसे में सीमाओं की सुरक्षा पर खतरा बढ़ना लाजिमी है.

लालू ने पनामा लीक मामले मे, भाजपाईयों के बताये नाम, कहा-इन डकैतों पर छापेमारी क्यों नहीं ?

अखिलेश यादव ने पकड़ा, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का एक और सफेद झूठ

शरद यादव ने कहा कि देश को अच्छा विदेश मंत्री तो मिला है लेकिन उसका अच्छा इस्तेमाल नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि आप हरिया की तरह काम कर रही हैं, लेकिन कक्का कोई और है. शरद ने कहा कि कि पूरा देश आपके साथ है, अगर जरूरत पड़ी तो हम हाथ-पैर से भी लड़ने को तैयार हैं.

 मोदी सरकार की लचर नीति के कारण, उत्तराखण्ड में घुस आये चीनी सैनिक-अखिलेश यादव  

राजा भैय्या की योगी सरकार से नजदीकियां बढ़ते ही, नन्हे यादव के परिवार पर हुआ हमला