Breaking News

शहीद कैप्टन आयुष यादव सेतु का, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया लोकार्पण

कानपुर, कानपुर दक्षिण के वासियों को अब जाम से राहत मिल गयी। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने फजलगंज से चावला मार्केट को सीधा जोडऩे वाले पुल का लोकार्पण कर इस पुल का नाम कुपवाड़ा मेंं आतंकी हमले में शहीद हुए कैप्टन आयुष यादव रेल उपरिगामी सेतु के नाम पर घोषित किया। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री ने आयुष यादव के माता पिता को भगवान कृष्ण की तस्वीर देकर सम्मानित भी किया।

सीएम योगी ने सुनायी, कृष्ण और सुदामा के बीच हुये, कैशलेस ट्रांजेक्शन की कहानी

उन्होंने कहा कि आयुष यादव की शहादत  बेकार नहीं जाएगी। पाकिस्तान इसका परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे। केशव प्रसाद को देखने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई। जिस पर पुलिस को लाठी पटकर लोगोंं को खदेडऩा पड़ा।

जानिये, योगी सरकार की, पांचवीं कैबिनेट बैठक के, छ: अहम फैसले

इस समानांतर पुल का निर्माण 2013 से चल रहा है। जिसे अप्रैल में पूर्ण किया गया। यह पुल केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के सहयोग से बन रहा है । इस पुल का नाम शहीद कैप्टन आयुष यादव सेतु होगा। इस मौके पर सांसद मुरली मनोहर जोशी, देवेद्र सिंह, विधायक महेश त्रिवेदी समेत भाजपा केजिलाध्यक्ष और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने, विधायकों को दिये, विधायिका के मूलमंत्र

गांवों को 24 घंटे बिजली देने के लिये, मुख्यमंत्री योगी ने लगायी जरूरी शर्त