शांतनु यादव ने त्रिलोकी नाथ मेमोरियल को जीत दिलाई

नयी दिल्ली, शांतनु यादव (34 रन, 4 विकेट) और दर्शन यादव (30) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत त्रिलोकी नाथ मेमोरियल (टीएनएम) ने द डोम क्रिकेट में पुश अकादमी क्रिकेट लीग अंडर-13 के मैच युग क्रिकेट अकादमी को सात विकेट से हरा दिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए युग क्रिकेट अकादमी 34.1 ओवर में 109 रन बना कर ऑलआउट हो गई। जवाब में त्रिलोकी नाथ मेमोरियल टीम ने शांतनु और दर्शन की शानदार पारियों की बदौलत 23.4 ओवर में ही तीन विकेट खो कर 111 रन बना लिए और मैच जीत लिया। शांतनु ने पांच चौकों और एक छक्के के सहारे जहां 39 गेंदों पर 34 रन बनाए, वहीं दर्शन ने पांच चौकों की मदद से 64 गेंदों पर 30 रनों की नाबाद पारी खेली। शांतनु ने गेंदबाजी में चार विकेट भी लिए, जबकि आदित्य यादव ने दो विकेट लिए।

युग क्रिकेट अकादमी की ओर से एडविन ने सर्वाधिक 33 रन बनाए। उन्होंने चार चौकों और एक छक्के की बदौलत 53 गेंदों पर 33 रन बनाए। गेंदबाजी में नकुल ने एक विकेट लिया।

Related Articles

Back to top button