शादी में सैफई जा रहे एमएलए इरफान अली की कार एक्सीडेंट में मौत

बदायूं , बदायूं के कछला घाट में समाजवादी पार्टी के एमएलए इरफान अली की कार एक्सीडेंट में मौत हो गई। एमएलए इरफान अली कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव की sp mla irfan accidentथे। हादसे में पार्टी के पूर्व जनरल सेक्रेटरी केपी यादव और कार ड्राइवर की भी मौत हो गई है। एमएलए के बेटे का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। इरफान अली मुरादाबाद के बिलारी विधानसभा सीट से एमएलए हैं।

घटना के वक्त, चश्मदीदों के अनुसार कार तेज रफ्तार से आ रही थी। इसलिए कार का बैलेंस बिगड़ने से एक्सीडेंट हो गया। कार में एमएलए के साथ, उनका बेटा फहीम, पार्टी के पूर्व जनरल सेक्रेटरी केपी यादव और गनर मौजूद थे।कछला के पास उनकी कार तेज रफ्तार में थी। उसी दौरान ड्राइवर का बैलेंस बिगड़ गया और कार पलट गई। घटना के वक्त वह कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव की शादी में शिरकत करने सैफई (इटावा) जा रहे थे। एमएलए के बेटे और गनर को बरेली के हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक दोनों की हालत सीरियस है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button