Breaking News

शादी से मना करने पर सिरफिरे ने छात्रा पर किया उस्तरे से हमला

शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के सदर बाजार क्षेत्र में बृहस्पतिवार को कोचिंग पढ़कर घर लौट रही नाबालिग छात्रा को एक सिरफिरे युवक ने धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। युवक छात्रा पर जबरदस्ती शादी करने का दबाव बना रहा था। घायल छात्रा का मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है।पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस उप महानिरीक्षक राजेश एस ने बताया कि मोहल्ला ककरा निवासी 16 वर्षीय किशोरी इंटरमीडियेट की छात्रा है जो कोचिंग पढ़कर घर लौट रही थी। रास्ते में सागर वाजपेई (27) नामक युवक ने छात्रा को रोक लिया और उस पर शादी करने का दबाव बनाने लगा। छात्रा के मना करने पर सागर ने छात्रा के ऊपर उस्तरे से हमला कर दिया जिससे उसकी गर्दन और हाथ में घाव हो गया। ।पुलिस ने घायल छात्रा को मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया है।

छात्रा के परिजनों ने बताया कि युवक छात्रा को काफी दिनों से परेशान कर रहा था।उस पर जबरदस्ती शादी करने का दबाव बना रहा था। मना करने पर जान से मारने की नियत से उसने उस्तरे से गर्दन और हाथ पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया उससे पूछताछ चल रही है।