नई दिल्ली, सीमाओं की रक्षा करने वाला देश के सबसे बड़े बल सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अब अपने जवानों और अधिकारियों को शारीरिक प्रशिक्षण अभ्यास की जगह योग कराने का फैसला किया है। बीएसएफ के महानिदेशक केके शर्मा ने बीएसएफ की सभी इकाइयों में 45 मिनट के शारीरिक प्रशिक्षण अभ्यास की जगह योग कराने का फैसला किया। यह फैसला उत्तराखंड के हरिद्वार में बाबा रामदेव के प्रतिष्ठान में उनकी देखरेख में बल के 1,900 कर्मियों को दिए गए एक विशेष प्रशिक्षण के बाद किया गया। महानिदेशक ने कहा, बल में योग को अनिवार्य कर दिया गया और जवानों एवं अधिकारियों को इस कौशल का नियमित प्रशिक्षण दिया जाएगा। नियमित शारीरिक प्रशिक्षण की जगह योग ले लेगा। उन्होंने कहा कि बल के वरिष्ठ अधिकारियों की एक समिति का गठन किया गया है जो यह सुझाव देगी कि बल के 2.5 लाख कर्मियों की दिनचर्या में योग के अलावा क्या कोई दूसरे शारीरिक अभ्यास शामिल करने की जरूरत है।