नई दिल्ली, बॉलीवुड किंग शाहरुख खान को केंद्र सरकार की इनकम डिक्लेरेशन स्कीम (आईडीएस) के तहत इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने नोटिस भेजा है। विभाग ने शाहरुख से बरमूडा, ब्रिटिश वर्जिन आईलैंड और दुबई समेत बाहर के देशों में उनके इन्वेस्टमेंट की डिटेल्स मांगी हैं। टैक्स अधिकारियों के पास भारतीयों के विदेशी निवेश के बारे में काफी जानकारी है। कहा जा रहा है कि अफसरों के पास शाहरुख की विदेशों में अघोषित प्रॉपर्टी के होने के सबूत नहीं है। आईटी डिपार्टमेंट ने शाहरुख को लम्बे सवालों की एक लिस्ट सौंपी है, जिनका जवाब उन्हें जल्द ही देना है। शाहरुख को यह नोटिस इनकम टैक्स के सेक्शन 131 के तहत भेजा गया है। इसके अंतर्गत आधिकारियों के पास पूछताछ के अधिकार होते हैं। विभाग, टैक्स बचाने के लिए हेवन माने जाने वाले देशों में शाहरुख के घोषित निवेशों से अलग जाकर इन इकाइयों की गतिविधियों के बारे में जानकारी हासिल करना चाहती हैं। शाहरुख के अलावा उन इंडस्ट्रियलिस्ट को भी या नोटिस मिला है सिंगापुर के जरिए निवेश किया है। यह काम ऐसे समय में हो रहा है जब सरकार ब्लैक मनी का पता लगाने के अपने वादे को पूरा करने के लिए उन अमीर भारतीयों की जांच में जुटी है, जिन्होंने विदेशों में अपने बैंक खाते और प्रॉपर्टी का ऐलान नहीं किया है।