मुंबई, बालीवुड अभिनेता शाहिद कपूर ने उनका स्वास्थ्य खराब होने की खबरों से इन्कार करते हुए कहा है कि वह बिल्कुल स्वस्थ हैं।
मीडिया में ऐसी अटकलें जोरों पर थीं कि शाहिद कपूर को पेट का कैंसर है।
अभिनेता ने स्वयं ऐसी खबरों को अफवाह बताया और कहा कि इन अफवाहों पर विश्वास नहीं करें। अभिनेता ने ट्वीट कर अपने स्वास्थ्य की जानकारी दी। उन्होंने लिखा मैं पूरी तरह भला.चंगा हूंए मेरे स्वास्थ्य के बारे में जो खबरें आयी हैं उन बेकार की बातों पर विश्वास नहीं करें।
उल्लेखनीय है कि हाल के महीनों में बालीवुड के कई अभिनेता और अभिनेत्रियां इस जानलेवा बीमारी से ग्रस्त हुए हैं। खुदा का शु्क्र है कि इलाज के बाद सभी के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। सोनाली बेंद्रे हाल ही में विदेश में इलाज करा कर लौटी हैं। इरफान खान और आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा भी कैंसर से पीड़ित हैं। इसके अलावा ऋषि कपूर भी फिलहाल विदेश में इलाज करवा रहे हैं।