लखनऊ, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शिक्षामित्रों के आंदोलन का समर्थन कर, जहां एक ओर योगी सरकार की जनविरोधी नीतियों पर बड़ा प्रहार किया है। वहीं दूसरी ओर अपने परिवार के भरण-पोषण और अपने आत्मसम्मान को बचाने के लिए जूझ रहे शिक्षामित्रों को संबल प्रदान किया है।
बड़े राजनैतिक अर्थ हैं, अखिलेश यादव के ‘भाजपा भगाओ, देश बचाओ’ रैली में शामिल होंने के
बीजेपी नेता मनोज तिवारी की पिटाई, मीडिया ने खबर दबाई, सोशल मीडिया पर हुई एेसे खिंचाई
लखनऊ मे सोमवार को प्रदेश भर से आए शिक्षा मित्रों ने अपना सत्याग्रह आंदोलन शुरू किया। अपने वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहे शिक्षामित्रों के समर्थन मे अखिलेश यादव आ खड़े हुये। आंदोलन में हजारों की तादाद में आए शिक्षा मित्रों के दर्द का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ‘लखनऊ में लाखों शिक्षामित्र अपने परिवार के भरण-पोषण और अपने आत्मसम्मान को बचाने के लिए इकट्ठा हुए हैं, पिकनिक के लिए नहीं।’
बसपा ने सपा से गठबंधन के संकेत देकर, बीजेपी की उड़ायी नींद, पलट सकती है देश की राजनीति
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर, जिला मुख्यालयों पर होगा प्रदर्शन- अटेवा
अखिलेश यादव की यह खूबी है कि वह कुछ भी बकाया नही रखते, तुरंत और सटीक जवाब देतें हैं। अखिलेश यादव ने ट्वीट के माध्यम से जहां शिक्षा मित्रों के सत्याग्रह आंदोलन को ताकत प्रदान की है वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री योगी के उस बयान का जवाब दिया, जिसे गोरखपुर में योगी ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज में राहुल गांधी के दौरे पर दिया था। उस वक्त योगी ने अखिलेश को भी लपेटे में लेते हुए कहा था कि वह गोरखपुर को ‘लखनऊ के शहजादे’ या ‘दिल्ली के युवराज’ के लिए पिकनिक स्पॉट नहीं बनने देंगे।