जौनपुर , जौनपुर जिले में माँ शीतला चौकियां पूर्वांचल के आस्था का केंद्र शीतला चौकियां धाम में दो अप्रैल से आरंभ हो रहे नवरात्र की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इस बार श्रद्धालु गर्भगृह तक जाकर मां का दर्शन कर सकेंगे।
मंदिर के व्यवस्थापकों ने बैठक कर यह निर्णय लिया है। इस दौरान पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती रहेगी, साथ ही धाम तक बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
वासंतिक नवरात्र में श्रद्धालु गर्भगृह तक जाकर मां का चरण स्पर्श कर दर्शन-पूजन कर सकेंगे। पुलिस प्रशासन के साथ पुजारी व व्यवस्थापकों ने बैठक कर नवरात्र सकुशल संपन्न कराने के लिए रूपरेखा तैयार कर ली है। बताया गया कि गर्भगृह से दर्शन के पश्चात भक्तों को पूर्वी द्वार से बाहर निकाला जाएगा। मंदिर परिसर की साफ-सफाई, सजावट व रंग-रोगन आदि कार्य पूर्ण हो चुके हैं। तालाब किनारे सफाई करवा दिया गया है। चूने का छिड़काव प्रथम दिन की पूर्व संध्या पर करवाया जाएगा।
मंदिर के पुजारी शिव कुमार पंडा ने बताया कि मां की प्रथम आरती भोर में साढ़े पांच बजे, द्वितीय आरती दोपहर तीन बजे व दिन की अंतिम आरती रात साढ़े नौ बजे संपन्न होगी। सुरक्षा के लिए मंदिर के प्रवेश द्वार, मुख्य द्वार, गर्भगृह सहित मंदिर प्रांगण में कुल 16 कैमरे लगाए गए हैं।
मंदिर प्रबंधक अजय कुमार पंडा ने बताया कि नवरात्र में आने वाली भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा में कई थानों की फोर्स, महिला पुलिस, अतिरिक्त पुलिस बल, अग्निशमन दस्ता मौजूद रहेगा। धाम परिक्षेत्र स्थित माला फूल, नारियल, चुनरी की दुकानें सज गई हैं। पूर्व की भांति मंदिर प्रांगण से करीब 400 मीटर दूर बैरियर लगाकर वाहनों का प्रवेश रोक दिया जाएगा।