मुंबई, फिल्म निर्देशक अंशाई लाल का कहना है कि फिल्म में एक टॉप स्टार होने से फिल्म को बड़े दर्शक वर्ग तक पहुंचने में मदद मिलती है। अंशाई लाल अभी अनुष्का शर्मा अभिनीत फिल्म ‘फिल्लौरी‘ के माध्यम से फिल्म-निर्देंशन की दुनिया में पदार्पण कर रहे हैं। अंशाई ने बताया, ‘अनुष्का इस फिल्म का हिस्सा हैं, इसलिए मैं इस फिल्म के प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त हो गया हूं। जब फिल्म में कोई एक शीर्ष अभिनेता होता है तो फिल्म की दर्शकों तक पहुंच काफी आसान हो जाती है।’
‘फिल्लौरी’ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है और इसकी कहानी एक युवा व्यक्ति के आसापास घूमती है जो अपने प्रेम के सामने आने वाले खतरों को दूर करने के लिए अनमने ढंग से एक पेड़ से शादी कर लेता है जिसके बाद उसकी मुलाकात एक आत्मा से होती है। अंशाई का कहना है कि इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में अनुष्का शर्मा, दिलजीत दोसांझ और सूरज शर्मा जैसे अभिनेताओं का होना इसके लिए फायदेमंद रहा। इन प्रतिभाशाली अभिनेताओं के साथ काम करना सौभाज्ञ की बात है।
जब आप पटकथा को लेकर दृढ़निश्चयी होते हैं तो अभिनेता भी इसका सम्मान करते हैं और चीजें बस होती चली जाती हैं। उन लोगों के पास चीजों को नये मुकाम तक ले जाने का अनुभव है। अंशाई ने कहा कि अनुष्का ने एक ‘दोस्ताना भूत’ की भूमिका को निभाने में कोई संकोच नहीं किया। अनुष्का इस फिल्म की निर्माता भी है।अनुष्का की ‘क्लीन स्लेट फिल्म्स’ और ‘फॉक्स स्टार स्टूडियोज’ के निर्माण में बनी यह फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।