मुंबई, शेयर बाजार में शुक्रवार को गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुयी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 348.29 अंक टूटकर 59,585.72 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 80.6 अंकों की गिरावट के साथ 17,796.80 अंक पर खुला।
लाल निशान के साथ खुले शेयर बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप में भी गिरावट दर्ज की गयी। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 33.48 अंक गिरकर 26,273.72 और स्मॉलकैप सूचकांक 18.38 अंक के दबाव के साथ 29,893.13 अंक पर खुला।
उल्लेखनीय है कि बीते दिन बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 412.96 अंकों की गिरावट लेकर 60 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 59934.01 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 126.35 अंक टूटकर 17977.40 अंक पर आ गया था।