मुंबई, शेयर बाजार में बुधवार को गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुयी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 215.6 अंक गिरकर 59,504.14 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 49.9 अंकों के दबाव के साथ 17,766,35 अंक पर खुला।
इस दौरान शेयर बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप में हल्की बढ़त दर्ज की गयी। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 2.2 अंक चढ़कर 25,942.30 और स्मॉलकैप सूचकांक 13 अंकों के उछाल के साथ 29,455.79 अंक पर खुला।
उल्लेखनीय है कि बीते दिन बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 578.51 अंक की छलांग लगाकर 59719.74 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 194 अंक उछलकर 17816.25 अंक पर पहुंच गया।