मुंबई, शेयर बाजार में बीते सप्ताह रही तेजी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को कारोबार की शुरुआत में भी बरकरार रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 252.85 अंक उठकर 57,823.10 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 84.95 अंक चढ़कर 17,243.20 अंक पर खुला।
हरे निशान के साथ खुले शेयर बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप में भी बढ़त देखी गयी। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 127.99 अंक की बढ़त के साथ 24,178.89 अंक और स्मॉलकैप सूचकांक 155.46 अंक के उछाल के साथ 27,211.84 अंक पर खुला।
उल्लेखनीय है कि गत शुक्रवार को बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 712.46 अंक की उड़ान भरकर 29 अप्रैल के उच्चतम स्तर 57 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 57570.25 अंक पर पहुंच गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 228.65 अंक उछलकर 17 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर 17158.25 अंक पर रहा था।