मुंबई, चीन में कोविड प्रतिबंधों में ढील दिये जाने की तैयारी से वैश्विक स्तर पर मांग बढ़ने की उम्मीद में विदेशी बाजाराें में आई तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर चौतरफा लिवाली से शेयर बाजार आज गुलजार हो गया और सेंसेक्स एवं निफ्टी ढाई प्रतिशत से अधिक की तेजी पर रहे।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1344.63 अंक की उड़ान भरकर पांच दिन बाद 54 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 54318.47 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 434.45 अंक की छलांग लगाकर 16 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर 16276.75 अंक पर पहुंच गया। इस दौरान बीएसई का मिडकैप 2.51 प्रतिशत चढ़कर 22,700.87 अंक और स्मॉलकैप 2.78 प्रतिशत मजबूत होकर 26,318.08 अंक पर रहा।
वैश्विक रुख ने निवेशकों की निवेश धारणा को मजबूती दी वहीं स्थानीय स्तर पर सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के शयरों ने निर्गम मूल्य से आठ प्रतिशत से अधिक के डिस्काउंट पर खुलकर बाजार को निराश किया। बीएसई में एलआईसी का शेयर 867.20 रुपये पर खुला, जो उसके 949 रुपये प्रति शेयर के निर्गम मूल्य से 8.62 प्रतिशत कम है। साथ ही एनएसई में 8.11 प्रतिशत गिरकर 872 रुपये प्रति शेयर पर खुला।
इस दौरान नीचे भाव पर हुई चौतरफा लिवाली से बीएसई के सभी 19 समूहों में जबरदस्त तेजी रही। बेसिक मैटेरियल्स 4.26, सीडीजीएस 2.29, ऊर्जा 4.13, एफएमसीजी 2.13, वित्त 2.05, इंडस्ट्रियल्स 3.14, आईटी 2.60, दूरसंचार 3.31, यूटिलिटीज 2.49, ऑटो 2.36, बैंकिंग 2.21, कैपिटल गुड्स 3.08, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 2.50, धातु 7.62, तेल एवं गैस 3.52, पावर 2.31 और टेक समूह के शेयरों ने 2.43 प्रतिशत की छलांग लगाई।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तेजी का रुख रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.75, जर्मनी का डैक्स 1.58, जापान का निक्केई 0.42, हांगकांग का हैंगसेंग 3.27 और चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.65 प्रतिशत की उछाल रही।