शोपियां में मुठभेड़ में 4 आतंकवादी ढेर, 1 जवान शहीद

श्रीनगर,  जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले के एक गांव में मंगलवार को एक मुठभेड़ में भारतीय सेना का एक पैरा कमांडो शहीद हो गया, जबकि चार आतंकवादी भी ढेर हो गए। रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

सुरक्षाबलों द्वारा अभियान चलाए जाने की खबर फैलने के बाद आसपास के प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प शुरू हो गई। कर्नल राजेश कालिया ने कहा कि राष्ट्रीय राइफल्स, 23 पैरा और पुलिस के विशेष संचालन समूह (एसओजी) ने नदीगाम गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना पर संयुक्त अभियान चलाया। एहतियात के तौर पर प्रशासन ने जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं।

Related Articles

Back to top button