श्याम लाल कॉलेज बना दिल्ली स्टेट हॉकी चैंपियन

नयी दिल्ली, श्याम लाल कॉलेज ने फेथ क्लब को फाइनल में 4-3 से हराकर सीनियर दिल्ली स्टेट पुरुष हॉकी चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया।

मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में बीते शनिवार को फ्लडलाइट में खेले गए इस कांटे के फाइनल मुकाबले में श्याम लाल कॉलेज की तरफ से आशीष सहरावत और राजवीर ने एक-एक गोल किया, जबकि फेथ क्लब की तरफ से नितिन ने दो गोल किए। इन गोलों की बदौलत दोनों टीमें निर्धारित समय तक 2-2 से बराबरी पर रहीं।

मुकाबला ड्रॉ रहने के बाद पेनल्टी शूटआउट हुआ, जिसमें श्याम लाल कॉलेज की तरफ से ललित और विकास उपाध्याय ने दो-दो गोल किए, जबकि फेथ क्लब की तरफ से नितिन ने दो और सुमित ने एक गोल किया। परिणामस्वरूप मुकाबला 4-3 से श्याम लाल कॉलेज के नाम रहा।

Related Articles

Back to top button