श्रीदेवी की फिल्म के रीमेक में काम कर सकती हैं दीपिका

मुंबई , बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण अभिनेत्री श्रीदेवी की फिल्म के रीमेक में काम करती नजर आ सकती हैं। फिल्म पद्मावत की सफलता के बाद दीपिका एविशाल भारद्वाज की एक फिल्म में काम करने वाली थी। फिल्म में दीपिका के को.स्टार इरफान खान थे। लेकिन अचानक इरफान को पता चला कि उन्हें कैंसर हैए जिसके बाद इलाज के लिए वह लंदन चले गए अतरू फिल्म की शूटिंग शुरु नहीं हो सकी।

अब फिल्म के डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने कहा है कि जब तक इरफान स्वस्थ हो कर वापस नहीं लौट आते तब तक फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं होगी। कहा जा रहा है कि दीपिका अब श्रीदेवी की एक बहुत पुरानी फिल्म के रीमेक का हिस्सा बन सकती हैं।

फिल्म की रीमेक के लिए अधिकार खरीदने पर अभी बात चल रही है। फिल्म के लिए दीपिका मेकर्स की पहली पसंद हैं।दीपिका को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई थी कि वह श्वंडर वुमेन से इंस्पायर्ड एक सुपरहीरो फिल्म की तैयारी कर रही हैं। फिल्म के लिए वह जमकर मेहनत कर रही हैं।

Related Articles

Back to top button