श्रीनगर, दिल्ली में एनआईए मुख्यालय के बाहर अलगाववादियों की धरना देने की घोषणा के बाद राज्य में अशांति फैलने की आशंका के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर के कुछ हिस्सों में आज प्रतिबंध लागू किए गए ।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर के छह पुलिस थाना क्षेत्रों में धारा 144 के तहत प्रतिबंध लागू किए गए हैं। उन्होंने बताया कि शहर के नौहट्टा, महाराज गंज, सफा कदल, खानयार, मैसुमा और रैनावाड़ी थाना क्षेत्रों में प्रतिबंध लागू किए गए हैं। अधिकारी ने बताया कि कानून व्यवस्था गड़बड़ाने की आशंका के मद्देनजर ये प्रतिबंध लागू किए गए हैं।
तीन अलगाववादी नेताओं सैयद अली शाह गिलानी, मीरवाइज उमर फारूक और जेकेएलएफ प्रमुख यासीन मलिक ने बुधवार को घोषणा की थी कि वे नौ सितंबर को दिल्ली में एनआईए कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे और जांच एजेंसी द्वारा कश्मीरी लोगों के कथित उत्पीड़न के खिलाफ गिरफ्तारी देंगे।