Breaking News

संघ के द्वितीय सरसंघचालक रहे गुरू जी को अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक गुरुजी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। शाह ने ट्वीट कर कहा कि राष्ट्रीय अखण्डता के विचार के पोषक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक पूज्य श्री गुरु जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।

गुरुजी के नाम से मशहूर माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दूसरे संघ प्रचारक थे। इनका जन्म 19 फरवरी 1906 को महाराष्ट्र के रामटेक में हुआ था और 05 जून 1973 को गोलवलकर की मृत्यु हो गई। 1924 में नागपुर के ईसाई मिशनरी की ओर से संचालित हिस्लाफ कॉलेज से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने के बाद गोलवलकर ने 1924 में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में प्रवेश लिया।

यूनिवर्सिटी में इन्होंने बीएससी और एमएससी की परीक्षा पास की। बीएचयू में पढ़ाई के दौरान ही ये मदन मोहन मालवीय से काफी प्रभावित हुए थे। बनारस में संघ के संस्थापक डॉ हेडगेवार के कार्यक्रम में इनका परिचय पहली बार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से हुआ। जहां ये डॉ. हेडगेवार की विचारधारा से काफी प्रभावित हुए।