एम्सटर्डम, मैनचेस्टर युनाइटेड के पूर्व कोच लुइस वान गाल का कहना है कि उन्होंने संन्यास नहीं लिया है। वह आराम कर रहे हैं। मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, 65 वर्षीय वान गाल पिछले साल मई में युनाइटेड क्लब से अलग होने के बाद से सक्रिय नहीं हैं। नीदरलैंड्स के समाचार पत्र डी टेलीग्राफ से मिली जानकारी में सोमवार को बताया गया था कि वान गाल ने अपने दामाद की अचानक हुई मौत के कारण अपने कोचिंग करियर से संन्यास ले लिया है। इस खबर की प्रतिक्रिया में वान गाल ने एक स्पेनिश रेडियो चैनल से कहा कि संन्यास लेना संभव है, लेकिन यह निश्चित नहीं है।
नीदरलैंड्स के वान गाल ने इस बात का खुलासा भी किया है कि उन्होंने पिछले माह स्पेनिश क्लब वालेंसिया का कोच बनने से इनकार कर दिया था। वान गाल ने कहा, मैं अपना कोचिंग करियर जारी रखूंगा या नहीं, यह मुझे मिलने वाले प्रस्तावों पर निर्भर करता है। मैंने कई क्लबों का कोच के रूप में नेतृत्व किया है और मेरा मानना है कि उन क्लबों के स्तर पर सुधार करना थोड़ा मुश्किल है। युनाइटेड के पूर्व कोच वान गाल ने कहा, मेरे संन्यास लेने की खबर सच नहीं है। इस पल में तो बिल्कुल नहीं, लेकिन मैं जून या जुलाई तक इस बारे में फैसला लूंगा।