सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत, तीन घायल

अमेठी,उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के पीपरपुर क्षेत्र में सोमवार सुबह घने कोहरे के चलते प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग पर ट्रक और कार की भिड़ंत में पिता-पुत्र की मौत हो गयी जबकि परिवार के दो अन्य सदस्यों समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुल्तानपुर जिले के लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के निवासी डॉ. अतुल बरनवाल परिवार के साथ संगम में स्नान करने प्रयागराज जा रहे थे कि दुर्गापुर चौराहे पर घने कोहरे के कारण एक ट्रक ने साइड से आकर कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

इस हादसे में चिकित्सक और उनके पिता सत्येंद्र बरनवाल की मौके पर मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी, मां और कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी काे सुलतानपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉ. अतुल बरनवाल सुल्तानपुर के पंजाबी कॉलोनी इलाके में बालाजी डेंटल क्लीनिक के संचालक थे।

Related Articles

Back to top button