मुंबई, अभिनेता सनम जौहर ने सदाबहार अभिनेत्री रेखा के साथ स्टार प्लस के शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ काम करने पर खुशी जतायी है।
सनम जौहर ने बताया की उन्हें भरोसा नहीं हो पा रहा है कि उन्हें बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रेखा के साथ काम करने का मौका मिला है।
‘गुम है किसी के प्यार में’ के नए सफर के साथ एक नया सितारा सामने आने वाला है। सनम जौहर, इस शो के जरिए अपना टेलीविजन डेब्यू कर रहे हैं। वह इस शो में रुतुराज के किरदार में नजर आएंगे। सनम जौहर के लिए ‘गुम है किसी के प्यार में’ का हिस्सा बनना न सिर्फ एक बड़ी उपलब्धि है, बल्कि उनके लिए यह और भी खास बन गया जब रेखा जी ने उनके किरदार को इंट्रोड्यूस किया।
सनम जौहर ने कहा, मैं अब तक यकीन नहीं कर पा रहा कि मुझे आइकॉनिक रेखा जी के साथ स्क्रीन शेयर करने का सम्मान मिला। भले ही हमने अपने सीक्वेंस अलग-अलग शूट किए, लेकिन ये जानकर ही सुकून मिलता है कि मैं उनके साथ एक ही फ्रेम में था। रेखा जी एलीगेंस, ग्रेस और टैलेंट की मिसाल हैं। मैं ‘गुम है किसी के प्यार में’ का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं, खासकर क्योंकि यह मेरा टेलीविजन डेब्यू है। जिस तरह रेखा जी ने प्रोमो में मेरे किरदार को इंट्रोड्यूस किया, वो मेरे लिए जिंदगीभर की याद बन गई है। जब भी मैं उन्हें प्रोमो में देखता हूं, उनकी मौजूदगी से मंत्रमुग्ध हो जाता हूं। यह मेरे लिए गर्व और सम्मान की बात है और मैं इस पल को हमेशा संजोकर रखूंगा।