लॉस एंजेलिस, पिछले वर्ष 2017 में निशा नाम की लड़की को गोद ले चुकीं पूर्व वयस्क फिल्म स्टार सनी लियोन ने दो और बच्चों – बेटों नोह और अशर- को गोद लेकर सभी को चौंका दिया है।
सनी ने ट्विटर पर अपने पति डेनियल वेबर और अपने तीनों बच्चों के साथ एक तस्वीर साझा की। सनी ने लिखा, भगवान की योजना! 21 जून, 2017 का दिन था, जब डेनियर और मुझे पता चला कि हम शायद कुछ ही समय में तीन बच्चों के माता-पिता बन सकते हैं। हमने परिवार बसाने की कोशिश की और इतने सालों बाद अब अशर सिंह वेबर, नूह सिंह वेबर और निशा कौर वेबर के साथ हमारा परिवार पूरा हो गया है।
उन्होंने कहा, हमारे बेटों ने कुछ सप्ताह पहले ही जन्म लिया था, लेकिन कई वर्षो तक वे हमारे दिलों और आंखों में जीवित थे। भगवान ने हमारे लिए कुछ खास योजना बनाई थी और हमें एक बड़ा परिवार दिया। हम अपने तीन खूबसूरत बच्चों के गौरवशाली माता पिता हैं। सभी के लिए सरप्राइज। डेनियल ने कुछ तस्वीरें भी ट्वीट की।