सपा-कांग्रेस के गठबंधन पर राज बब्बर ने दिया बड़ा बयान
January 11, 2018
लखनऊ, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबन्धन पर आज बड़ा बयान दिया है.राजबब्बर दोबारा अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद पहली बार लखनऊ कांग्रेस कार्यालय पंहुचे. यहां पर कार्यकर्ताओं ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया.
राज बब्बर ने कहा लोकसभा चुनाव में गठबन्धन को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ही फैसला करेंगे. उन्होनें ने कहा कि अखिलेश यादव भले ही गठबन्धन को लेकर इशारे कर रहे हों लेकिन राहुल गांधी और अखिलेश घनिष्ठ मित्र हैं. लिहाज़ा गठबंधन पर कांग्रेस नेतृत्व को फैसला करना है. राजबब्बर लखनऊ में ज़िला शहर अध्यक्षों के साथ बैठक कर यही निर्देश दे रहे हैं कि राहुल गांधी जो भी फैसला लेंगे उस पर पार्टी आगे चलेगी.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अभी लोकसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर हमारे सामने ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है. रिश्ते इसलिए नहीं होते कि क्या लिया और क्या दिया. रिश्ते निभाए जाते हैं. राहुल और अखिलेश के बीच रिश्ते बेहद सौहार्दपूर्ण, मित्रतापूर्ण हैं. अखिलेश समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. मैं कांग्रेस पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष हूं. उनकी अपनी नीति है. उनके अपने नेताओं, कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श है. मेरे राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी ने अभी तक उनसे कोई ऐसा विचार विमर्श नहीं किया है. राजबब्बर ने कहा कि कांग्रेस के लिए जो भी फैसला है, वह हमारे नेता का होगा. अपने नेता के हर फैसले के लिए हमें कटिबद्ध होना चाहिए. हम उनके हर फैसले को मजबूती के साथ अंजाम देंगे. चेहरा किसी का भी क्यों न हो.