लखनऊ, समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमण्डल ने महामहिम राज्यपाल राम नईक को एक ज्ञापन देकर उनसे राज्य की भाजपा सरकार में दिन-प्रतिदिन बिगड़ती कानून व्यवस्था पर विचार कर नियंत्रित करने का अनुरोध किया ताकि निर्दोष व्यक्तियों को फर्जी मुकदमों में न फंसाया जाए। यह जानकारी समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने दी.
राज्यपाल महोदय को सम्बोधित ज्ञापन में कहा गया है कि भाजपा ने छल कपट और झूठे वादों के आधार पर सत्ता हासिल की है। 7 माह से अधिक अवधि वाली राज्य सरकार में कानून व्यवस्था ने विकराल रूप ले लिया है। भाजपा के गुंडे पुलिस की पिटाई कर रहे हैं। थानों में भाजपा नेताओं का राज है। पुलिस बल का प्रयोग अब विपक्ष को दबाने, फंसाने और उसको प्रताड़ित करने में हो रहा है। हाल में निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्षों एवं ब्लाक प्रमुखों को हटाकर भाजपा के लोगों को बिठाने में प्रशासन ने नंगा नाच किया हैं। यह राजनीतिक भ्रष्टाचार का ज्वलंत उदाहरण है।
ज्ञापन में कहा गया है कि प्रदेश का विकास ठप्प हो गया है। अल्पसंख्यक वर्ग दहशत में हैं। व्यापारी, महिलाएं, छात्राएं असुरक्षित हैं। मासूम बालिकाओं की दुष्कर्म के बाद हत्या, छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाओं से पूरा समाज शर्मसार है और घुटन महसूस कर रहा है।
समाजवादी प्रतिनिधिमण्डल ने बताया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था सुधारने के नाम पर फर्जी एनकाउंटर को प्रोत्साहन देकर पुलिस द्वारा निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतारा जा रहा है। समाजवादी सरकार के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव द्वारा स्वीकृत एवं पूर्ण योजनाओं को अधूरा दिखाकर श्री योगी जी उन प्रोजेक्टो का पुनः लोकार्पण कर प्रदेश की जनता को गुमराह कर रहे हैं।
समाजवादी प्रतिनिधिमण्डल द्वारा राज्यपाल महोदय को ज्ञापन के साथ जनपद बागपत के चिरचिटा थाना सिंघावली अहीर के निवासी सुमित कुमार पुत्र श्री कर्मचंद की 03 अक्टूबर 2017 को मुठभेड़ दिखाकर की गई हत्या की सीबीआई जांच की मांग का प्रार्थनापत्र भी दिया गया है। बताया गया कि सुमित की कोई अपराधिक पृष्ठभूमि नहीं है उसका एनकाउंटर फर्जी है।
राज्यपाल महोदय ने प्रतिनिधिमण्डल के ज्ञापन पर कारगर कार्यवाही का आश्वासन दिया एवं मुख्यमंत्री द्वारा तत्काल उचित कार्यवाही कराये जाने का भरोसा भी दिलाया।
प्रतिनिधिमण्डल में सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद अहमद हसन, नेता विरोधी दल विधान सभा रामगोविन्द चौधरी, मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी, एमएलसी रामसुन्दर दास निषाद एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष छात्रसभा अतुल प्रधान शामिल थे।