लखनऊ, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच गठबंधन को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री आजम खान ने बड़ा बयान दिया है. उन्होने भाजपा से निपटने के लिये बिहार की तर्ज पर बने महा गठबंधन की भी वकालत की है.
समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री आजम खान ने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच गठबंधन की संभावना पर बल देते हुये कहा है कि अगर मायावती की पार्टी पहल करती है, तो गठबंधन पर विचार किया जा सकता है. उन्होने सपा और बसपा के गठबंधन को वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुये जरूरी बताया है.
आजम खान ने कहा कि बिहार की तर्ज पर बना महा गठबंधन भाजपा को हराने के लिये कारगर है. उन्होने कहा कि बिहार में यह प्रयोग सफल रहा, जिसके फायदे भी हुए, वैसे ही गठबंधन के लिए उत्तर प्रदेश में भी सोचा जाना चाहिए.
5 अक्टूबर को आगरा में समाजवादी पार्टी के 10वें राष्ट्रीय अधिवेशन में भी आजम खान ने राजद प्रमुख लालू यादव की कार्यशैली और तमाम परेशानियों के बावजूद सांप्रदायिक ताकतों के आगे न झुकने की प्रवृत्ति की तारीफ करते हुये अखिलेश यादव को भी उसी राह पर चलने की सलाह दी थी. आजम खान, लालू यादव के महागठबंधन के प्रयोग से खासे प्रभावित हैं और उनकी इच्छा है कि यूपी मे भी इसी तर्ज पर महागठबंधन बने.