बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर हमला बोलते हुए कहा कि पुलिस वाले समाजवादी पार्टी की सरकार में सुरक्षित नहीं हैं। हाल यह है कि अपराधियों को पुलिस का डर ही नहीं है। उन्होंने यूपी के हालात के मद्देनजर राज्यपाल और केंद्र सरकार से अपने संवैधानिक कर्तव्य निभाने की बात कही। मायावती ने पत्रकारों से कहा कि सपा सरकार यूपी की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए निकले तो प्रदेश की जेलें छोटी पड़ जाएंगी और समाजवादी पार्टी खाली हो जाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सलाह दी कि वो कानून व्यवस्था सुधरने के लिए रथ लेकर निकलें। इस मौके पर पर पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की पार्टी कौमी एकता दल के सपा में विलय को नाटक करार दिया। बसपा नेत्री ने कहा कि उनका फायदा विधान परिषद व राज्यसभा चुनाव में उठाया गया। उन्होंने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में अब कौमी एकता दल के खिलाफ कमजोर प्रत्याशी उतारे जाएंगे।