Breaking News

सपा सरकार हर मोर्चे पर विफलः योगी आदित्यनाथ

yogi-aditynathबलरामपुर, गोरखपुर के सांसद व गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्य ने शनिवार को यहां कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) की सरकार सूबे के विकास, कानून व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाकर पारिवारिक लड़ाई का ड्रामा कर रही है। योगी ने तुलसीपुर स्थित देवीपाटन मन्दिर में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि सपा और बसपा ने बीते 14 वर्षों में अपराधियों को संरक्षण देकर राजनैतिककरण किया है। प्रदेश में बेरोजगार युवाओं के समक्ष रोजगार का संकट है। केन्द्र सरकार की योजनाओं को सुचारू रूप से प्रदेश सरकार नहीं चला रही है। केन्द्र सरकार द्वारा दिये जा रहे धन का उपयोग गलत रूप से सपा सरकार कर रही है।

योगी ने सपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि 42 हजार नौकरियों में से 34 हजार नौकरियों को एक विशेष जाति के लोगो को दी गयी है। अखिलेश यादव की सरकार में 450 से अधिक दंगे हुए जिसमें एक पक्ष पर ही कानून व्यवस्था लागू रही। गुन्डा राज, अराजकता, भ्रष्टाचार, किसानों को आत्मा हत्या करने के लिए प्रेरित करना यही सरकार की पहचान रही है। अखिलेश यादव की विकास यात्रा नहीं यह विफलता की यात्रा है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव व शिवपाल यादव के बीच विवादित ड्रामे की स्क्रिप्ट अमेरिकी कम्पनी के सहयोग से अमर सिंह द्वारा रचीं गयी हैं। योगी ने कहा कि हाल में ही आगंनबाड़ी कार्यकत्रियों, लेखपाल, रोजगार सेवक, आशा बहू, अमीन, शिक्षा मित्र, जन स्वाथ्य रक्षकों की समस्याओं से जनता का ध्यान हटाने के लिए यह ड्रामा किया गया है। इसलिए अब जनता को स्वयं से ही निर्णय लेना होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा प्रदेश में व्याप्त इन घोर समस्याओं को लेकर परिवर्तन लाने के लिए परिवर्तन यात्रा शुरू की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *