मथुरा, उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम के माध्यम से भेजा है जिसमें कहा है कि उप्र सरकार बाल्मीकि सफाई मजदूरों के साथ वादाखिलाफी और हकों पर कुठाराघात कर रही है। हाल ही में प्रदेश सरकार ने एक शासनादेश जारी किया जिसमें संविदा सफाई मजदूरों की नई भर्ती का उल्लेख है। संगठन ने मांग की है कि संविदा की भर्ती में बैकलाॅग का कोटा न लगाकर सिर्फ बाल्मीकि समाज के सफाई मजदूरों की ही भर्ती की जाये, क्योंकि बैकलाॅग में जो भी भर्ती यूपी में हुयी हैं उनमें एक भी सफाई कर्मचारी सफाई का काम नहीं करता। बाल्मीकि सफाई मजदूरों को तीन हजार रुपए देकर अपना कार्य करा लेते हैं और बाकी वेतन पेंशन के रूप में प्राप्त कर रहे हैं। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश महासचिव महेश काजू, जिलाध्यक्ष गिर्राज बाल्मीकि, प्रदेश सचिव चन्द्रभान सिंह चंदेल, सतीश बाल्मीकि आदि के नाम हैं।