कोलकाता, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले पर एक बार फिर हमला किया है। उन्होंने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा है कि कालाधन तो और भी काला हुआ है जबकि सफेद धन जनता के हाथों से छीन लिया गया है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के कारण लोअर मिडिल क्लास, ट्रेडर्स, दिहाड़ी मजदूर और गृहणियां बुरी तरह से प्रभावित हुईं हैं। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि रोज-रोज नए बदलावों की घोषणा करने के बजाए सरकार को एक विधिवत एक्शन प्लान जारी कर देना चाहिए। उन्होंने सरकार की मंशा पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने 8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणा करने के बाद से 15 फैसले वापिस लिए हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि सरकार भ्रमित है। ममता बनर्जी ने कहा कि वो 22 नवंबर को दिल्ली जाएंगी और एक बार फिर से सड़कों पर उतरेंगी और वो किसी भी राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए तैयार हैं।