Breaking News

सबसे अधिक नोटा के बटन गोवा में दबाए गए

evm_650x400_71473856309नई दिल्ली,  हाल के विधानसभा चुनावों में सबसे अधिक नोटा बटन मतदाताओं ने गोवा में दबाया और उत्तराखंड दूसरे नंबर पर है। चुनाव आयोग के पास उपलब्ध आंकड़े के मुताबिक गोवा में 1.2 फीसदी मतदाताओं ने नोटा (इनमें से कोई पसंद नहीं) मतदान किया।

उत्तराखंड में ऐसे मतदाता एक फीसदी हैं। उत्तर प्रदेश में ऐसे मतदाता 0.9 फीसदी है जहां भाजपा ऐतिहासिक जीत की ओर अग्रसर है। पंजाब में 0.7 मतदाताओं ने नोटा का चुनाव किया जबकि मणिपुर में 0.5 फीसदी मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया। उत्तर प्रदेश में 4800 से अधिक उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। गोवा में 250 से अधिक प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे। उत्तरखंड में 600 से अधिक और पंजाब में 1100 से ज्यादा उम्मीदवार चुनावी अखाड़े में ताल ठोक रहे थे। मणिपुर में करीब 100 प्रत्याशी जोर-अजमाइश कर रहे थे। गोवा में 40, उत्तराखंड में 70, मणिपुर में 60, पंजाब में 117 और उत्तर प्रदेश में 403 सीटें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *