लखनऊ,27.03.2017, प्रस्तुत है, रात्रि 8 बजे की समाचार बुलेटिन मे, आज दिन भर की प्रमुख खबरें-
गोमती की हालत देख गुस्साए योगी, दिये ये बड़े निर्देश
लखनऊ, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ के गोमती रिवरफ्रंट पहुंचे, यही पर योगी का दरबार लगा और यही पर सबकी सुनवाई भी हुई। सीएम ने यही से अधिकारियों को दिशा निर्देश भी जारी किए। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोमती रिवरफ्रंट का दौरा किया और अधिकारियों से योजना पर जानकारी ली। उन्होंने योजना पर आई लागत और लग रहे समय पर बात की और कहा कि इसे नियत समय पर पूरा किया जाए। मुख्यमंत्री योगी के साथ,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-
अखिलेश-मुलायम के बीच नहीं थम रही लड़ाई , बुलाई अलग-अलग बैठक
लखनऊ, समाजवादी पार्टी में चल रहे घमासान के बीच दोनों खेमों में सुलह के आसार अभी तक नहीं दिख रहे हैं. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 28 मार्च को पार्टी दफ्तर में सभी नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई है तो संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने 29 को सभी विधायकों को अपने लखनऊ स्थित आवास पर शाम 6 बजे बुलाया है. बीते शनिवार को समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-
केजरीवाल को लगा बड़ा झटका, आप छोड़ बीजेपी में शामिल हुए बवाना के ये विधायक
नई दिल्ली, आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. बवाना से आम आदमी पार्टी विधायक वेद प्रकाश बीजेपी मे शामिल हो गये है. वेद प्रकाश ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैं किसी लालच में बीजेपी में नहीं आया. साफ-सुथरी राजनीति करने आया हूं. उन्होने कहां कि दिल्ली हर जगह रिश्वत चल रही है. नाकाम और बड़बोले लोगों में फंस गया हूं.अभी मेरे पास तीन साल का समय है. मैं बीजेपी में कोई पद नहीं लूंगा और,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-
बूचड़खानों पर बोली यूपी सरकार- अति उत्साह मे, अधिकारी अपनी हद से आगे बढ़कर कार्रवाई ना करें
लखनऊ, उत्तर प्रदेश सरकार ने बूचड़खानों पर कार्रवाई को लेकर पैदा हुई भ्रम की स्थिति पर आज स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि यह कार्रवाई अवैध बूचड़खानों के खिलाफ ही है और जिनके पास लाइसेंस है, उन्हें डरने की जरूरत नहीं है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘यह कार्रवाई अवैध बूचड़खानों के खिलाफ ही है। जिनके पास लाइसेंस है, उन्हें डरने की आवश्यकता नहीं है। उन्हें लाइसेंस के नियम कायदों का पालन करना होगा।’ उन्होंने कहा,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-
फिर आधार की अनिवार्यता के खिलाफ, याचिका की जल्द सुनवाई से, सुप्रीम कोर्ट का इनकार
नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर आधार कार्ड की अनिवार्यता के खिलाफ दाखिल याचिका पर जल्द सुनवाई से इनकार कर दिया है। आज इस मामले को चीफ जस्टिस जेएस खेहर की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष मेंशन किया गया लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने कोई राहत देने से इनकार कर दिया। याचिकाकर्ता ने मांग की थी कि संवैधानिक पीठ पर लंबित याचिका पर जल्द सुनवाई की जाए। चीफ जस्टिस जेएस खेहर ने कहा कि आधार कार्ड पर सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश का कोई उल्लंघन नहीं हुआ है क्योंकि ये ,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-
केंद्र सरकार किसानों से केवल वादे करती है, उस पर अमल नहीं करती- सुप्रीम कोर्ट
नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि किसानों की आत्महत्या बड़ा ही गंभीर मसला है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मसले पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार से कहा कि इस बारे में विस्तृत जवाब और किसानों की आत्महत्या से निपटने के लिए क्या-क्या कदम उठाये जा रहे हैं? इसके बारे में डिटेल हलफनामा चार हफ्ते के अंदर कोर्ट में पेश करें। इसके पहले 3 मार्च को इस मसले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा था कि आपको एक योजना लानी चाहिए। आत्महत्या करनेवालों के परिवार को मुआवजा देना समस्या का समाधान नहीं है। अगर आप आत्महत्या करने वाले,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-
मुसलमान भी हिंदुओं के वंशज, दोनों मिलकर बनाएंगे राम मंदिर: गिरिराज सिंह
नई दिल्ली, केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने एक बार फिर कहा कि अयोध्या में राम मंदिर जरूर बनेगा। उन्होंने कहा कि हिंदू और मुसलमानों का डीएनए एक है, इसलिए राम मंदिर दोनों मिलकर बनाएंगे। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जोर देकर कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर 200 प्रतिशत बनेगा। गिरिराज ने कहा कि,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-
जम्मू-कश्मीर में अल्पसंख्यक आयोग बनाने पर सुप्रीम कोर्ट गंभीर
नई दिल्ली, जम्मू-कश्मीर में अल्पसंख्यक आयोग बनाने की मांग करनेवाली एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार से कहा है कि वे इसका एक हल निकालें और चार हफ्ते में सुप्रीम कोर्ट में जवाब दाखिल करें। याचिकाकर्ता अंकुर शर्मा ने याचिका दायर कर मांग की है कि राज्य में अल्पसंख्यक आयोग का गठन किया जाए ताकि राज्य से अल्पसंख्यकों के धार्मिक और भाषायी हित सुरक्षित रहें। याचिका में कहा गया है कि,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-
लालू ने किया खुलासा, योगी ने क्यों किया मुख्यमंत्री आवास का शुद्धिकरण
पटना, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने भाजपा को पराजित करने के लिए मायावती और मुलायम सिंह यादव समेत सभी धर्मनिरपेक्ष ताकतों से एक साथ आने का आग्रह किया। अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक के बाद लालू ने संवाददाताओं से कहा, ‘भाजपा को हराने के लिए मायावती और मुलायम सिंह यादव समेत सभी धर्मनिरपेक्ष पार्टियों को एकसाथ आना चाहिए। अगर ऐसा होता है तो भाजपा की रणनीति धाराशाई हो जाएगी।’ लालू ने दावा किया,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-
संसद में गूंजा शिवसेना सांसद पर एयरलाइंस कंपनियों के प्रतिबंध का मामला
नई दिल्ली, शिवसेना सांसद रविन्द्र गायकवाड़ को सभी एयरलाइंस कंपनियों द्वारा उड़ान के लिए प्रतिबंधित करने का मामला संसद के दोनों सदनों में उठा। लोकसभा में शिवसेना सांसद आनंदराव अडसुल की अगुवाई में पार्टी सांसदों ने इस मामले को लेकर जमकर हंगामा किया और अध्यक्ष के आसन के समीप जाकर नारेबाजी करने लगे। इस पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने शिवसेना सांसदों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-
योगी जी जनता के हित की बात करते हैं, जो अखिलेश को हजम नहीं हो रही-रामनिवास यादव
लखनऊ, भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के भाजपा सरकार में जाति विशेष के अधिकारियों का उत्पीड़न करने के बयानों की आलोचना की है। भाजपा के लखनऊ जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने कहा कि योगी सरकार में किसी जाति, किसी धर्म के अधिकारियों पर बदले की कार्यवाही नहीं की गई है। भाजपा सरकार में योगी जी 22 करोड़ प्रदेश की जनता के हित की बात करते हैं, जो अखिलेश जी को हजम नहीं हो रहा है और वह गलत बयानबाजी कर रहे हैं। रामनिवास यादव ने कहा,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-