लखनऊ,09.03.2017, प्रस्तुत है, रात्रि 8 बजे की समाचार बुलेटिन मे, आज दिन भर की प्रमुख खबरें-
यूपी विधानसभा चुनाव में सपा- कांग्रेस गठबंधन बनाने जा रहा सरकार- कांग्रेस
नई दिल्ली, कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने राज्य विधानसभा चुनाव में आज सपा-कांग्रेस गठबंधन की शत-प्रतिशत जीत का दावा किया और बहुमत हासिल करने के भारतीय जनता पार्टी के दावे को पूरी तरह नकार दिया। आजाद ने यहां संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस-सपा गठबंधन इस चुनाव में जीत हासिल करेगा क्योंकि दोनों दलों के मतदाता पूरे राज्य में हैं। यह पूछे जाने पर कि यदि कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहेगा तो क्या इसके लिए पार्टी अपने उपाध्यक्ष राहुल गांधी को जिम्मेदार मानेगी, श्री आजाद ने कहा कि,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-
हम उम्मीद करते हैं कि जीएसटी पर कामयाबी मिलेगी- प्रधानमंत्री
नई दिल्ली, संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज शुरू होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उम्मीद जताई कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक पर कामयाबी मिलेगी और मुद्दों पर लोकतांत्रिक तरीके से चर्चा की जाएगी। प्रधानमंत्री ने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा, हम उम्मीद करते हैं कि जीएसटी पर कामयाबी मिलेगी क्योंकि सभी राज्यों ने सकारात्मक ढंग से सहयोग किया है। सभी राजनीतिक दलों ने भी सकारात्मक तरीके से सहयोग दिया है।बजट सत्र का दूसरा चरण लगभग एक माह के अवकाश के बाद आज शुरू हुआ है। उन्होंने कहा, ,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-
शांतिपूर्ण चुनाव होने पर राज्यपाल ने चुनाव आयोग व मतदाताओं को दी बधाई
लखनऊ, राज्यपाल राम नाईक ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के सात चरणों में हुए शांतिपूर्ण मतदान के लिए चुनाव आयोग तथा चुनाव कार्य में लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी है।राज्यपाल ने कहा कि देश के सबसे बड़ी आबादी वाले प्रदेश में सफलतापूर्वक चुनाव कराना अपने-आप में एक चुनौती है। चुनाव मशीनरी में लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मतदाता जागरूकता से लेकर सफल मतदान तक अपना योगदान दिया है। नाईक ने मतदाताओं को भी सफलतापूर्वक चुनाव के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा है कि,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-
संसद मे भोपाल-उज्जैन ट्रेन ब्लास्ट पर गृहमंत्री का बयान, कहा-मोहम्मद सरताज पर फख्र है
नई दिल्ली, गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज मध्य प्रदेश में भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन ब्लास्ट और लखनऊ में हुए एनकाउंटर को लेकर बयान दिया. राजनाथ सिंह ने सदन मे कहा कि मैं और पूरा सदन सैफुल्ला के पिता के प्रति सहानुभूति व्यक्त करता हूं. बेटे की देशद्रोही हरकतों के कारण उन्हें अपने बेटे को खोना पड़ा. सरकार और पूरे सदन को मोहम्मद सरताज पर फख्र है. राजनाथ सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश में भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में विस्फोट हुआ, जिसमें 10 लोग घायल हुए. अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. शुरुआती जांच से पता चला है कि,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-
मुसलमानों के साथ अन्याय कर रही है भाजपा: दिग्विजय सिंह
नई दिल्ली, लखनऊ में हुए संदिग्ध आतंकी सैफुल्लाह के एनकाउंटर के बाद राजनीति भी तेज हो गई है। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने इस एनकाउंटर पर बोलते हुए कहा कि मैं ये काफी समय से कह रहा हूं कि लगातार मुसलमानों के साथ हो रहे अन्याय के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है कि जहां पाकिस्तान की भारत को अस्थिर करने की इच्छा भारतीय मुसलमानों के आकर्षित कर रही है।उन्होने कहा कि ,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-
उपहार सिनेमा अग्निकांड: गोपाल अंसल की याचिका खारिज, भुगतनी होगी सजा
नई दिल्ली, उपहार अग्निकांड मामले में उच्चतम न्यायालय ने रियल एस्टेट कारोबारी गोपाल अंसल की वह याचिका आज खारिज कर दी जिसमें उन्होंने अपने भाई सुशील अंसल की तरह सजा में रियायत देने का अनुरोध किया था। गोपाल अंसल को अब एक साल की सजा में से बची हुई अवधि जेल में भुगतने के लिये समर्पण करना होगा। न्यायमूर्ति रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति कुरियन जोसफ और न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल की तीन सदस्यीय खंडपीठ ने कहा,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-
–
पत्नी सारा के हत्यारोपी अमन मणि त्रिपाठी, को मिली जमानत
महराजगंज, पत्नी सारा की हत्या के आरोप में गाजियाबाद की डासना जेल में बंद अमनमणि त्रिपाठी को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गुरुवार को जमानत दे दी है। अमनमणि पर पत्नी सारा की हत्या करने और सबूत मिटाने का आरोप है। सीबीआई ने इसे फरवरी में गिरफ्तार किया था। अमनमणि ने चुनाव से पहले जमानत याचिका दी थी लेकिन हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था। अब जमानत मिली है। अमनमणि त्रिपाठी को पहले समाजवादी पार्टी ने नौतनवां सीट से चुनाव मैदान में उतारा था, लेकिन,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-