समाजवादी छात्रसभा ने किया शहीद भगत सिंह को याद

लखनऊ, समाजवादी छात्रसभा द्वारा लखनऊ विश्वविद्यालय में शहीद भगत सिंह की 116वीं जयंती पर आज उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया।

समाजवादी छात्रसभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० इमरान ने विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि आज नौजवानों को भगत सिंह के जीवन से सीखने व प्रेरणा लेने का दिन है। भगत सिंह विचारक और क्रांतिकारी नौजवान थे। भगत सिंह ने कहा था कि क्रांति कोई भटके दिमागों का फितूर नहीं, विचारों की सान पर तेज होने वाली तलवार है।

कार्यक्रम का आयोजन छात्र नेता अतुल शुक्ला व समाजवादी छात्रसभा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष महेन्द्र कुमार यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से छात्रनेता राकेश समाजवादी, दिलीप कृष्णा, अनिल मास्टर, अंकुर पांडेय, सिद्धार्थ सिंह, मनोज पासवान, आकाश कैराती पटेल, अक्षय यादव, धीरज दार्शनिक, शिवा जी यादव, चंद्रपाल सिंह, अभिषेक यादव, चमन कुमार, विराट पांडेय, आशू राय, अमन सिंह आदि नौजवान उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button